Sale Date Ended
लाहौल विला कूवत-
बड़े हुज़ूर की सिर्फ़ एक ही शर्त है, कि किरायेदार शादीशुदा नही होना चाहिए और यह एक खूबसूरत लड़की के बाप भी हैं, जिसका नाम है पम्मी। कहानी में एंट्री होती है शराफ़त हुसैन की जो कि बड़े हुज़ूर के घर एक झूठ बोल कर किराएदार बनता है कि वह शादीशुदा नही है। फिर कहानी में एक और रोचक मोड़ आता है जब शराफ़त मियाँ का बचपन का दोस्त मिट्ठू मियाँ भी घर मे आ धमकता है और जिसे पम्मी से पहली ही नज़र में इश्क़ हो जाता है और हद तो तब होती है जब इन सब के बीच शराफ़त मियाँ की बीवी शमीम भी इस घर मे पहुँच जाती है और सारा राज़ खुल जाता है। पर इन सब के बीच मे भी कई तरह की ग़लत फहमियां भी सामने पेश आती है जिससे दर्शक ख़ुद को ठहाका मार के हँसने से रोक नही पाता है।